Showing posts with label शादी. Show all posts
Showing posts with label शादी. Show all posts

Wednesday, 20 April 2016

नागिन डांस मुक्त बिहार..

शराब बन्दी का असर इतना भयानक है की आज मोहना को अपनी शादी में खुद ही गाना पड़ रहा है..
बच्चा बैंड पार्टी में काम करते टाइम न  जाने कितने नाग नागिन उसके सामने फूंफकार मारके नाचते थे..
न जाने केतना नाचते समय उससे अंग्रेजी में बात करते थे..
आज उसका बियाह पड़ा तो नाचना   अउर बात करना तो छोड़िये कोइ गाने वाला तक नहीं है।

हई देखकर करेजा  मेरे में धुंआ लेस रहल है..न जाने कितनी बार मोहना ने गाया होगा "आज मेरे यार की शादी है.."
लेकिन हाय रे किस्मत...पता ना दुकवन रहरी के कलम से लिख दिये हैं भगवान जी.आज अपने बियाह में  कवन मुँह लेके इ गाना गाये।
एक्को संघी संघाती उसके बियाह में नहीं जा रहा है...सब कह दिए हैं.."दारु नहीं तो बरात नहीं।"
मोहना ने सबसे हाथ जोड़ के रिक्वेस्ट भी किया था...."अरे  ससुरा सब.टेंसन न लो..हम अकलेस भाई आ मोलायम चचा के कसम खाते हैं..  बलिया से लैला आ झूम के सौ बोतल माँगा दिये हैं..मांझी होके आ जायेगा..
जानते नहीं हो सब..यूपी में   शराब उसी दिन सस्ता हुआ जिस दिन बिहार में बन्द हो गया..
तुम सब बुझता नहीं..इ नितीश चचा आ अकलेस चचा का समाजवादी सेटिंग है।"
दारु मिलेगा चिंता जिन करो..
लेकिन कोई नहीं माना..

अभी पता चला सब रजेसवा के बरात में चले गये हैं..काहें की उहाँ आर्मी वाला दारु का बेवस्था है..अउर रात को जनता बाजार सिवान का झक्कास आर्केस्ट्रा..
5 लेडीस है..अइसा लॉलीपॉप डांस करता है की जिला हिल जाता है।

बेचारा मोहना का करे..
भगवान से मनाइये की आज मोहना का बियाह से ठीक से हो जाय..साली सरहज ताना ना मारें.
पता न बिहार संघ मुक्त होगा की नहीं..लेकिन इहे हाल रहे तो नागिन डांस मुक्त..अउर इंग्लिश स्पीकिंग मुक्त तो हो ही जाएगा। 
पता चला कुछ दिन में बिहार सरकार बरात जाकर नागिन डांस करबे वालों को  हर जगह विशेष  सब्सिडी देगी।

Disqus Shortname

Comments system